
युथ आइकन (छोटू) कृष्णा सुरेश जयसवाल लैलूंगा नगर उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूँगा । छत्तीसगढ़ में संपन्न नगरी निकाय चुनाव अंतिम कड़ी में उपाध्यक्ष चुनाव में लैलूंगा नगर उपाध्यक्ष का ताज छोटू कृष्णा सुरेश जयसवाल को सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने पहनाया

बहुत ही मिलनसार और सकारात्मक व्यक्तित्व के युवा हैं छोटू कृष्णा जायसवाल
छोटू कृष्णा जायसवाल का बाल्यकाल तो लैलूंगा में ही बीता है परंतु इन्होंने उच्च शिक्षा के लिए इस्पात नगरी भिलाई का रुख किया और वहां यह रूँगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में भी अध्ययन प्राप्त किया
छात्र जीवन से ही भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से प्रभावित

छोटू कृष्णा जायसवाल ने भिलाई के रुंगटा कॉलेज से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम करते हुए अपने गृह ग्राम लैलूंगा मैं भी भाजपा का परचम को जोश खरगोश से उठाया*कांग्रेस शासन में जनता के हक के लिए कई आंदोलन का इन्होंने आजाग किया*कांग्रेस शासन में इन्होंने सद्बुद्धि यात्रा का नेतृत्व करते हुए तात्कालिक विधायक चक्रधर सिंह को जनता के जनता के हक के लिए पैदल मार्च कर ज्ञापन सौपा
लैलूंगा नगर में भव्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत छोटू कृष्णा जायसवाल की ही देन है

छोटू कृष्णा जायसवाल लैलूंगा नगर के सभी युवाओं को संगठित किया और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया ऐसा आयोजन लैलूंगा मैं पहली बार था छोटू कृष्णा बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा मृदुभाषी युवा है उनसे युवाओं का अलग लगाव है उन्हें देखकर युवा अपने आप खिंचे चले जाते है
नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कपिल सिंघानिया के ऐतिहासिक जीत में छोटू कृष्ण की टीम की महती भूमिका
लैलूंगा नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कपिल सिंघानिया ने जो ऐतिहासिक जीत हासिल की उसमें छोटू कृष्णा जायसवाल की युवा टीम की एक अलग भूमिका थी चुनाव के शंखनाद से लेकर परिणाम में बदलने तक युवाओं का जोश ठंडा नहीं हुआ और अंत में विजय श्री को आलिंगन करते हुए युवाओं कपिल सिंघानिया सहित युवाओं विजय श्री का जयमाल पहनाई नगर की जनता ने
युवा हृदय सम्राट राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप के खास कर भी माने जाते हैं छोटू कृष्णा जायसवाल
छोटू कृष्णा जायसवाल राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप के खास करीबी एवं रणनीतिकारों में शामिल है और छोटू कृष्णा जायसवाल ने त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी अपने कुशल रणनीति से राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप का सहयोग करते हुए जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में भाजपा के सरकार बनाने में अविस्मरणीय सहयोग किया है छोटू कृष्णा जायसवाल की ताजपोसी से युवाओं के साथ-साथ नगर की जनता में भी खुशी की लहर व्याप्त है




