विश्व हाथी दिवस : छाल रेंज में रैली का आयोजन.स्कूली बच्चों को हाथी से संबंधित दी गई जानकारी
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । 12 अगस्त को पूरे विश्व में “विश्व हाथी दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में हाथियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके लिए किए जा रहे प्रयासों को समर्थन देना है। हाथी, जो हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं,
आज विभिन्न खतरों का सामना कर रहे हैं। इन खतरों में अवैध शिकार, जंगलों का कटान, मानव-वन्यजीव संघर्ष और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं.और इसी क्रम में आज वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज में विश्व हाथी दिवस के उपलक्ष में वन परिक्षेत्र छाल के द्वारा रैली निकाली गई
रैली में वन परिक्षेत्र अधिकारी छाल मसकुले, बनहर डिप्टी रेंजर सुखदेव राठिया, बोजिया डिप्टी रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार, कुडेकेला डिप्टी रेंजर सोहन राठिया, हाटी डिप्टी रेंजर मरकाम जी वा परिक्षेत्र छाल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे
सर्वप्रथम रैली की शुरुवात छाल रेंजर मसकुले जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुवात की रैली बनहर सर्किल से बोजिया, नावापारा, छाल, कुडेकेला, हाटी के हाई स्कूल में बच्चों को हाथी के बारे में जानकारी दी गई उसके बाद रैली पुरूंगा, कीदा, खर्रा में रैली की समाप्ति की गई