बिना मेकअप के तो उन्हें…’, कंगना रनौत पर कांग्रेस विधायक की टिप्पणी पार्टी को भारी पड़ सकती है
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ आई थी. बाढ़ और बारिश से संबंधित हादसों में 153 लोगों की जान चली
गई. राज्य को भारी वित्तीय झटका भी लगा. हाल ही में कंगना रनौत बाढ़-पीड़ितों से मिलने गई थीं. कांग्रेस विधायक ने इसी पर टिप्पणी की.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह विधानसभा में पिछले महीने आई बाढ़ के बारे में बोल रहे थे. वहां उन्होंने मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की. कहा कि वो त्रासदी के महीने भर बाद इसलिए आईं क्योंकि मेकअप बिना तो उन्हें कोई पहचान नहीं पाएगा.
पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ आई थी. बाढ़ और बारिश से संबंधित हादसों में केवल इस मौसम में 153 लोगों की जान चली गई. राज्य को भारी वित्तीय झटका भी लगा. अनुमान के मुताबिक़, 1271 करोड़ का नुक़सान हुआ है. हाल ही में कंगना रनौत बाढ़-पीड़ितों से मिलने गई थीं. मिलने की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थीं. कांग्रेस विधायक ने इसी पर टिप्पणी की.विधानसभा में बोलते हुए जगत सिंह ने पहले इसी पोस्ट का ज़िक्र किया. इसमें कंगना ने लिखा था कि राज्य में ख़तरे का अलर्ट जारी था, इसलिए वो देर से पहुंचीं. जगत सिंह ने इसी देरी पर टिप्पणी की. कहा,”बरसात में वैसे भी नहीं आना था उनको, क्योंकि मेकअप ख़राब हो जाता. कोई पहचान ही नहीं पाता कि कंगना हैं या कंगना की मां हैं. पता ही नहीं लगता… जब सब हो गया उसके बाद आईं. ये लोग सिर्फ़ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं.”जवाब में भाजपा की हिमाचल यूनिट ने कांग्रेस विधायक की आलोचना की. उनकी टिप्पणी को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताया.कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर जो बयान दिया था, जगत सिंह ने उसकी भी आलोचना की थी. मांग भी की थी उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि उनके बयान से क़ानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है. यहां तक कि कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया था, कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने उनकी टिप्पणियों की निंदा करे. 27 अगस्त को विधानसभा ने ये प्रस्ताव पारित किया.इस बयान को लेकर कंगना ख़ूब घेरी गई थीं. भाजपा तक ने उनसे हाथ खींच लिए थे.में जब उनसे इस मसले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी की हिदायत है इसलिए वो इस मसले पर कोई कॉमेंट नहीं कर सकतीं.