उपद्रवी तत्वों द्वारा जंगली हाथी को किया जा रहा परेशान.आक्रोश में हाथी..अनहोनी की आशंका..देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो
धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ में जंगली हाथियों का कई दल विचरण कर रहा है वहीं कई हाथी दल से अलग होकर भी जंगल के अलावा रिहायशी इलाकों के आसपास घूम रहे है जिसे देख लोगबाग जंगली हाथियों पर पत्थर मारते देखे जा रहे है जिसका एक वीडियो आज सामने आया है बताया जा रहा है की धरमजयगढ़ रेंज के धूलियामुड़ा के राजा जंगल में एक जंगली हाथी विचरण कर रहा है
जिसे वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह जंगली हाथियों को उपद्रवी लोगो द्वारा परेशान किया जा रहा है वहीं इनके व्यवहार से हाथी भी आक्रोश में दिखाई दे रहा है जिससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है.फिलहाल जंगली हाथी पर वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम निगरानी किया हुए है लेकिन इस तरह अगर हाथियों को उपद्रवी तत्वों द्वारा परेशान किया जाता रहा तो निश्चित ही विचलित होकर जंगली हाथी द्वारा अनहोनी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।।