₹ साढ़े 4 लाख से अधिक की मजदूरी का हुआ भुगतान अब मनरेगा विभाग में पैसे नही इसलिए रुका मजदूरी भुगतान : सत चौहान,वन रक्षक
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । विभागो में रुपए नही होने के कारण एक तरफ जहां विकास कार्य की गति धीमी पड़ी हुई है वहीं मनरेगा जैसे कार्यों में मजदूरी करने वाले मजदूरों की राशि नही मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में सरकारी कामकाजों से लोगो का विश्वास भी कहीं न कहें उठता जा रहा है
आपको बता दे अस्थाई नर्सरी भण्डारीमुडा में ग्रामीणों को निशुल्क पौधा वितरण हेतु मनरेगा योजना अंतर्गत 50000पौधा तैयार किया गया था जो कि दिनांक 06/02/2024से 28/08/2024 तक काम भण्डारीमुडा के ग्रामीणों द्वारा किया गया है जो कि मास्टर रोल भरकर आफिस में जमा किया गया कुल राशि 468018 जिसका भुगतान जुन माह तक कुल राशि का जो अप्रैल माह तक जो मस्टर रोल भरकर जमा किया गया था उस का भुगतान हो गया है और शेष राशि जून माह के बाद मनरेगा शाखा में पैसा आना बंद हो गया है, ऐसे में मनरेगा कार्य करने वाले मजदूरों को तो दिक्कत हो ही रही है लेकिन विभागीय कर्मचारी भी बेहद परेशान है.क्योंकि मनरेगा विभाग से रुपए आना बंद हो गया अब कर्मचारी मजदूरों को आजमा का बचा हुआ भुगतान कैसे करें ।।