स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत सेजेस कोतरा में हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशन में एवम जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता सप्ताह मनाया गया। स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत हर घर तिरंगा ” पहल का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को घर-घर तक पहुंचाना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्राचार्य जे एल नायक एवं कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता वीर सिंह के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई।
तिरंगा रैली की शुरुआत डीएमसी नरेंद्र चौधरी एवं एपीसी भुवनेश्वर पटेल के कर कमलों से हुई । रैली ने पूरे गांव का भ्रमण कर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों के जोश और उमंग से पूरा विद्यालय परिवार देशभक्ति मय हो गया। हर घर तिरंगा थीम पर विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाई गई, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया,
हाउसवाइज बोर्ड डेकोरेशन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विद्यालय के औचक निरीक्षण में पधारे डीएमसी नरेंद्र चौधरी,एपीसी भुवनेश्वर पटेल ने विद्यालय का निरीक्षण किया। एवं विद्यार्थियों की सभी गतिविधियों का अवलोकन कर विद्यालय के कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में , वरिष्ठ व्याख्याता विमला भगत, सीताराम गुप्ता, विजय कुमार प्रधान, आशु खूंटे, श्यामा पटेल, तृप्ति अग्रवाल ,नीलू भारद्वाज ,विजयलक्ष्मी मैम,भारत पटेल,मिथुन पटेल,दीपक पटेल,शुभम लोहिया, दीप्ति गुप्ता, ममता पटेल, सावित्री पटेल, रश्मि चौधरी, शांति मिश्रा भारती खांडेकर, अमीषा ,अनीता रजनी एक्का, माधुरी नायक, एवं सभी हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम के स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।