केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रायगढ़ जिले में प्राथमिक शिक्षण गतिविधि की प्रशंसा
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ जिले में प्राथमिक विद्यालयों में संचालित शिक्षण तकनीक संचालन गतिविधि पर संतोष व्यक्त कियाधर्मेन्द्र प्रधान ने रायगढ़ के लर्निग आउटकम को बेहतर पाया, दी शाबाशी रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ 19 फरवरी 2024 को हुआ। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर में 14500 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है । जिसकी विधिवत शुरुआत 19 फरवरी 2024 को माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी में उपस्थित , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय , शिक्षा मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में की गई।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इसमें एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है। विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा विद्यालय में योग शिक्षक, खेल शिक्षक के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास भी कराया जाएगा । विद्यालय के बाहरी आवरण को आकर्षक बनाने के लिए प्रिंट रिच कराए जा रहे हैं तथा स्कूल को एक ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत रायगढ़ जिले के 10 विद्यालयों को पीएमश्री योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन, जिला शिक्षा अधिकारी बरनाबस बाखला , डीएमसी नरेंद्र कुमार चौधरी के प्रोत्साहन एवं पीएम श्री विद्यालय के सहायक जिला नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार एवं जिला प्रोग्रामर अखिलेश यादव के नेतृत्व तथा भुवनेश्वर पटेल, भूपेंद्र पटेल (एपीओ) के सहयोग से जिले में संचालित सभी 10 पीएम श्री विद्यालय सुचारू ढंग से संचालित किए जा रहे हैं एवं शासन निर्देशित नियमों का पालन किया जा रहा हैं।रायगढ़ जिले के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गर्व का विषय है कि रायपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह में माननीय केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएमश्री योजना की विधिवत शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्टॉल के साथ रायगढ़ जिले के दो शिक्षक निरंजन पटेल,लमिखार एवं ओम कुमारी पटेल, शंकरपाली के मार्गदर्शन में तीन बच्चों के द्वारा स्टाल लगाई गई थी। माननीय मंत्री महोदय ने लगभग 10 मिनट का समय स्टाल में देकर शिक्षकों एवं बच्चों से वार्तालाप करते हुए प्रदर्शित टीएलएम से संबंधित कई प्रश्न पूछे, बच्चों को आई डी कार्ड पढ़कर सुनाने को कहा, बच्चों द्वारा सही पढ़ने पर संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षक एवं बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में टीएलएम पर बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है,जो अन्य विद्यालय के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने रायगढ़ जिले के शिक्षा व्यवस्था संचालन की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही बच्चों को शुभकामना देते हुए अपना ऑटोग्राफ दिया। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ की चिन्हारी लकड़ी की बैलगाड़ी और धन बाली की बना हुआ झाड़ू भेंट किया जिसे माननीय मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर जिले जे शिक्षकों और बच्चों को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। माननीय मंत्री द्वारा दिये गए प्रोत्साहन से जिले के शिक्षको एवं शिक्षा समुदाय में हर्ष व्याप्त है।