धरमजयगढ़ । मंगलवार की दोपहर दो बाइक चालको की आपस में भिडंत हो गई जिसमे एक युवक बुरी तरह घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक चालक घटना के बाद वहां से भाग गया आपको बता दें मड़वाताल के पास की यह घटना है जिसमे पीतांबर राठिया पिता मोहन राठिया के चेहरे मुंह और कनपटी पर जबरदस्त चोटें आई हैं जिसे बेहतर इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल से रायगढ़ अस्पताल के लिए रिफर किया गया है.घायल युवक ने बताया कि वह इंचपारा का निवासी है और अपनी पत्नी तथा छोटी बच्ची के साथ अपने भाई के घर पत्थलगांव जाने के लिए मंगलवार की सुबह 9 बजे निकला था और जैसे ही मड़वा ताल के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे पत्नी और बच्ची को चोटें नही आई है.घायल युवक ने आगे बताया कि दुर्घटना के बाद वो बेहोश हो गया गया और मौका पाकर दूसरा बाइक चालक वहां से भाग गया।।