इस बार प्राचीन मंदिर की थीम पर सजेगा मां दुर्गा का भव्य दरबार. महोत्सव की तैयारिया हुई शुरू
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में वर्षों से चले आ रहे दुर्गापूजा और दशहरे की लोकप्रियता पूरे छत्तीसगढ़ में सुर्खियां बटोरती है और हर बार नए अंदाज में दुर्गा पंडाल को कलाकारों द्वारा एक नया रूप देना दूर दराज तक के लोगो को आकर्षित करता है.वहीं हर बार की तरह इस बार भी
एक प्राचीन मंदिर की थीम पर धरमजयगढ़ के क्लब ग्राउंड में माता रानी का भव्य दरबार सजाया जाएगा जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र होगा इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाले इस महा उत्सव में एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को चार चांद लगाने वाले है।आयोजक समिति ने बताया कि इस
वर्ष भी छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम के अलावा जगराता और आर्केस्टा का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और महोत्सव के अंतिम दिन यानी की विजयादशमी की रात को आतिशबाजी कर रावण दहन के पश्चात भव्य आनंद मेले के आयोजन के साथ ही उत्सव का समापन किया जाएगा।।