जामबहार : लैलूंगा वि.ख. के इस पंचायत में आज भी मूलभूत सुविधा से दूर ग्रामीण. सोशल मीडिया में जमकर किरकरी..देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । आदिवासी बाहुल्य इलाकों में विकास कार्य के लिए सरकार द्वारा करोड़ो की राशि जारी की जाती है लेकिन हकीकत में विकास कितना हुआ है ये गांव की यह तस्वीर बयां करती है.आखिर क्या कारण है जो आज तक ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो रहा है और क्यों जनप्रतिनिधि केवल कागजी खानापूर्ति पूरी करके आदिवासी इलाकों को जिले में विकास के नाम पर अव्वल दर्जा देते है.
सवाल तमाम है और जवाब के लिए ये तस्वीर काफी है.ये मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत जामबहार का है जो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां पर है नगर पंचायत से लगा हुआ ये गांव आज भी कितना विकास कर चुका है आप इस सड़क से अंदाजा लगा सकते है इतना ही नहीं इस पंचायत में मरम्मत के नाम पर बोर खनन के नाम पर तथा कई ऐसे कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी कोई सीमा नहीं है.आपको बता दे इस पंचायत के सरपंच उमेश भगत व सचिव आपसी मिलीभगत कर इस पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे चुके है और ये सिलसिला लगातार जारी है.लेकिन विकास के नाम पर इस पंचायत के सरपंच सचिव को सरोकार नहीं है. हम लगातार इस पंचायत की एक एक मामले उजागर करते जायेगे ताकि लोगो को यह पता चल सके की आम जनता जिसे अपना प्रतिनिधि चुनती है वो दरअसल उन्ही का हक पर कैसे डाका डालते है।।