बांसडांड ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का अंबार.सरपंच सचिव बिना काम कराए आपसी मिलीभगत कर निकाल लेते है पंचायत के खाते से पैसे
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा । रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकाखण्ड में एक ग्राम पंचायत ऐसा भी है जहां भ्रष्टाचार का अंबार लगा हुआ है.पंचायत में बिना कार्य कराए हो राशि आहरण कर लेना तथा मजदूरी भुगतान नहीं करना जैसे कई मामले इस पंचायत के लिए सुर्खियां बनी हुई है हम बात कर रहे है लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत बांसडांड का जहां पंचायत की सरपंच और सचिव का यह कारनामा बच्चो बच्चो की जुबां पर है.
आपको बता दे की इस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि कई मर्तबा सरपंच सचिव अपनी मनमानी करते हुए शासन द्वारा पंचायत को पंचायत विकास की जो राशि प्रदान की जाती है उसे बिना पंचों की जानकारी के और बिना बैठक कर फर्जी तरीके से आहरण कर लिया जाता है. इसके अलावा शासन की महत्वकांक्षी योजनायें इस गांव मे तो पहुंची लेकिन लोगो को इसका लाभ नही मिल सका।एक मामला बांसडांड के भदरा पारा का है जहां रोड मरम्मत के नाम पर पंचायत सचिव और सरपंच आपस में मिलीभगत कर पंचायत के खाते से राशि आहरण कर लिए जबकि रोड एक कार्य किया ही नहीं गया है इसके अलावा पनखाई तालाब में पछरी निर्माण कार्य कराया गया लेकिन मजदूरों को अभी तक मेहनताना नही दिया गया है।इसके अलावा उक्त पंचायत में भ्रष्टचार की भरमार पड़ी हुई है जिसे हम एक एक कर आम जनता के समक्ष लायेगे ताकि इस पंचायत के सरपंच सचिव की कारनामा उजागर हो सके और इन पर कार्यवाही हो सके।।