स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ.मोबाइल की तरह रिचार्ज करने पर मिलेगा बिजली.आम उपभोक्ता तक जल्द पहुंचेगी ये सुविधा…पढ़े ये खबर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर । राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है , सबसे पहले राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के रायपुर मुख्यालय में स्मार्ट मीटर लगेंगे। उसके बाद रायपुर संभाग के सभी फीडरों , ट्रांसफार्मर के खम्भों और सरकारी दफ्तरों पर मीटर लगेंगे , फिर आम उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाएंगे।नए स्मार्ट मीटर के लग जाने से बिजली चोरी जैसे घटनाओं पर बहुत हद तक लगाम लगाया जा सकेगा।स्मार्ट मीटर से जो उपभोक्ता बिजली की सही खपत करता है उनको राहत मिलेगी। स्मार्ट मीटर के लग जाने से एक-एक उपभोक्ता पर नजर रखना संभव होगा।
क्या है स्मार्ट मीटर…?
स्मार्ट मीटर में बिजली का उपयोग करने के लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह ही रिचार्ज करना होगा , उसके पश्चात ही बिलजी का उपयोग किया जा सकेगा , फिर हाल जब तक पूरी व्यवस्था सही तरीके से नहीं हो जाती तब तक पोस्टपेड तरीके से ही बिजली का बिल लिया जाएगा और जैसे ही पूरी व्यवस्था हो जाएगी फिर प्रीपेड कर दिया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट मीटर लग जाने से एक व्यक्ति कार्यालय में बैठकर पूरे क्षेत्र के उपभोक्ताओं का मॉनिटरिंग कर सकेगा। स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि अगर प्रीपेड कनेक्शन के बाद कोई भी उपभोक्ता अपना मीटर रिचार्ज नहीं करता है , तो उसकी बिजली कंट्रोल रूम से ही कट हो जाएगी और रिचार्ज करने पर कंट्रोल रूम से ही बिजली फिर से चालू कर दी जाएगी।रायपुर सहित अन्य शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने कार्य मार्च में हर हाल में शुरू हो जायेगा , जैसे ही व्यवस्था पूरी तरह से लागू हो जाएगी ,फिर उपभोक्ताओं पर नजर रखना शुरू हो जायेगा ,जो उपभोक्ता दिन में अधिक बिजली खपत करते हैं और रात में कम खपत या किसी उपभोक्ता का खपत कम ज्यादा दीखता है तो उसकी जांच की जाएगी |