शाहपुर के ग्रामीणों ने थाना में सौंपा शराब बंदी का पत्र.पंच,सरपंच,ग्राम पटेल सहित ग्रामीण रहे उपस्थित
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
शराब बनाकर बेचने वालों का सूची भी दिया थाना में
धरमजयगढ़।कच्ची महुआ शराब बना कर बेचने वालों और पीने वालों से परेशान होकर शाहपुर वासियों ने गांव में पूर्णतः शराब बंदी का निर्णय लिया है।इस आशय का पत्र थाना में सौंपकर शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया है।अपने आवेदन के साथ शराब बनाकर बेचने वालों का नामजद सूची भी दिया है और इन पर कार्यवाही करने का निवेदन किया है।शाहपुर वासियों ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा है कि गांव में इतनी बड़ी संख्या में कच्ची महुआ शराब बेचने वालों की वजह से आए दिन गांव में चोरी की छोटी छोटी घटनाएं घट रही हैं।आए दिन गांव में लड़ाई झगड़ा आम बात हो गई है।
कम उम्र के नाबालिग लड़के शराब का सेवन कर रहे हैं और अल्पायु में काल के गाल में समा जा रहे हैं।ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे हम समस्त ग्रामवासी पुलिस का साथ देंगे।गांव के सभी मोहल्ले के लगभग पैंतीस लोगों ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पुलिस को सौंपा है।गांव के ऐसे तीस लोगों का नाम भी दिया है जो कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं।