हाथियों को हैंडल करने रायगढ़ पहुंचीं धरमजयगढ़ हाथी मित्र दल की टीम, स्थिति नियंत्रित करने उच्च तकनीकी संसाधनों के साथ रवाना हुए मेंबर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़/ धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिला मुख्यालय के नगरीय वन इलाके में जंगली हाथियों की आमद होने से क्षेत्र के साथ वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रायगढ़ वन मंडल अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर विशेष रूप से उपलब्ध सभी संसाधनों के साथ फील्ड में तैनात रहे और अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात में हाथियों के रायगढ़ नगर के रिहायशी इलाके में घुसने की खबर मिली।रायगढ़ जिला मुख्यालय में हाथियों की धमक को देखते हुए धरमजयगढ़ वन मंडल से हाथी मित्र की एक टीम को रायगढ़ वन मंडल भेजा गया है। इस स्थिति को लेकर रायगढ़ डीएफओ ने धरमजयगढ़ वन मंडल अधिकारी से फोन पर बात की।
जिसके बाद धरमजयगढ़ हाथी मित्र दल की टीम से दो ट्रेंड मेंबर जावेद शेख एवं अजय यादव को संसाधनों के साथ रायगढ़ वन मंडल रवाना हुए हैं। हाथी मित्र दल की कुशल टीम को रायगढ़ वन मंडल इसलिए भेजा गया है ताकि वहां की वर्तमान स्थिति को और बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के साथ किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों का सामना आसानी से किया जा सके। अपडेट विभागीय रिर्पोट, हाथियों का लोकेशन ट्रेस करने से लेकर उन्हें नियंत्रित करने के मामले में धरमजयगढ़ वन मंडल का परफार्मेंस समीपस्थ अन्य डिविजनों की अपेक्षा अधिक बेहतर रहा है। हाथियों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर उच्च तकनीक के ड्रोन कैमरों की उपलब्धता और उनका पेशेवर तरीके से ऑपरेट किया जाने के मामले में धरमजयगढ़ वन मंडल सकारात्मक पहचान बना रहा है।