अंजना स्टेशनरी के संचालक शासकीय भूमि पर अपना कब्जा जमाने पत्थरों से कर रहा जमीन का घेराव
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ 29 मई / तमनार मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढ़ी (तमनार ) में संचालित अंजना स्टेशनरी दुकान के संचालक मेघनाथ चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत का शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर (372 /1) रकबा 0. 430 हे.है उस भूमि पर अपना कब्जा जमाने के लिए पत्थरों से जमीन का घेराव स्टेशनरी के संचालक के द्वारा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि अंजना स्टेशनरी के संचालक का घर उसी शासकीय भूमि से लगे होने का वह उसका गलत फायदा उठाने के फिराक में है । जिसका जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच गोविंद सिंह नेटी को हुआ तब ग्राम पंचायत गोढ़ी के मुखिया के द्वारा पूरे ग्राम के लोगो के साथ पंचायत में मीटिंग रखकर पंचायत प्रस्ताव कर उस जमीन का सीमांकन के लिए तमनार तहसीलदार के पास सीमांकन कराने हेतु आवेदन प्रेषित किया गया। क्योंकि उस जमीन में व्यवसायिक कांप्लेक्स परिसर बनाने हेतु ग्राम पंचायत के द्वारा कुछ दिन पहले ही पंचायत प्रस्ताव किया गया था।
जिसका जानकारी अंजना स्टेशनरी के संचालक मेघनाथ चौहान हुआ । इसलिए वह नहीं चाहता कि अपने दुकान के सामने कोई भी कॉम्पलेक्स या व्यावसायिक परिसर निर्माण हो इसलिए वह उस जमीन को पहले तो पत्थरों से घेराव करना शुरू कर दिया फिर बाद में वह ईट से घेराव करने की तैयारी में लगा हुआ है । और उस शासकीय जमीन पर ईट और रेत गिरना भी शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा मेघनाथ चौहान को समझाइस भी दिया गया था। लेकिन उसने ग्रामीणों की एक ही बात नहीं सुनी ।और सबसे मजे की बात तो यह है कि अंजना स्टेशनरी के संचालक के द्वारा पहले भी अपने पट्टे की जमीन के अलावा उस शासकीय भूमि पर भी निर्माण किया गया है। यह सभी ग्रामीणों का कहना है । बरहाल अब देखना यह होगा सीमांकन होने के बाद शासकीय भूमि कहां से कहां तक है। यह तो सीमांकन होने के बाद ही पता चलेगा । और क्या उस शासकीय भूमि पर निम्न वर्गों के जीवन यापन के लिए क्या व्यावसायिक परिसर निर्माण हो सकता है कि नहीं।।।