मौत का ठेकेदार : इस गांव में बढ़ती जा रही टीवी के मरीजों की संख्या,कई लोगो की जा चुकी है जान.फैक्ट्री से आने के बाद हो रही ये गंभीर बीमारी…देखें वीडियो…पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
कंपनी प्रबंधन की घनघोर लापरवाही उजागर.कईयों के मौत का कारण बनी कंपनी, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे थे मजदूर.ग्रामीणों ने कंपनी पर लगाए संगीन आरोप
धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जमाबीरा में लगातार टीवी के मरीजों को संख्या बढ़ती जा रही है.साथ ही इस घातक बीमारी से मरने वालो का आंकड़ा भी चिंता का विषय बना हुआ है वहीं स्वास्थ विभाग अभी तक ना तो इस बीमारी से मरने वालो का इलाज कर पाई और न ही इस रोग से ग्रसित मरीजों को सांसे दे पा रही है जो गंभीर विषय है
आपको बता दे कि धरमजयगढ़ से लगभग तकरीबन 20 किलोमीटर के आसपास स्थित ग्राम जमाबिरा में टीवी बीमारी से दो से तीन लोगो की मौत हो चुकी है जबकि वर्तमान में दो लोग इस बीमारी की चपेट में है.जिसमे एक की हालत तो ऐसी है मानो वह अपनी मौत का इंतजार कर रहा हो जबकि उसी मरीज के एक भाई को इस बीमारी की शुरुवात हो चुकी है.मरीज के परिजनों का कहना है कि इस बीमारी का इलाज कराने वो रायपुर बिलासपुर भी गए किंतु उन्हें इस बीमारी से छुटकारा नही मिल सका और इसी गांव के जहां कई लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे वही एक ही परिवार के दो लोग इस बीमारी की चपेट में है,आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस गांव में टीवी की बीमारी से जिनकी मौत हो चुकी है और जितने लोग इसकी चपेट में है वो सभी युवा है जिनकी उम्र 25 से 35 वर्ष के आसपास की रही है।।
कहां से हो रही इस बीमारी की शुरुवात
देखे वीडियो में क्या कह रहा टीवी बीमारी से ग्रसित मरीज राकेश राठिया
इस विषय को लेकर जब हमारी टीम ने इस गांव का दौरा किया तो एक मरीज बिस्तर में अपनी सांसे गिनते मिला जिसका नाम राकेश राठिया है पूछने पर उसने बताया कि वह विगत वर्ष सराईपाली में स्थित एक पत्थर पीसने वाले फैक्ट्री जिसका नाम श्री साई गणेश है उसमें काम करने गया था जिसके बाद वह इस बीमारी की चपेट में आया उसने आगे बताया कि इस श्री साई गणेश फैक्ट्री में इसी गांव से एक युवती और एक युवक भी काम करने गय थे जिनकी एक साल पहले मौत हो गई.फैक्ट्री में धूल और डस्ट का गुबार इस कदर है की वो सारे गुबार उनके फेफड़ों में जाकर उन्हें इस रोग से संक्रमित कर रहे है.मरीज ने आगे बताया कि इस फैक्ट्री का मालिक उन्हे किसी तरह का कोई सहयोग भी नही कर रहा है सिर्फ फोन पर हालचाल पूछकर अपनी जिम्मेदारी निभाता है.इस मामले में गजब की बात यह देखने को मिली की फैक्ट्री के मालिक को यह पहले से पता होता है की यहां जो भी मजदूर काम करने आता है वो इस बीमारी की चपेट में आ जाता है और देखते ही देखते उसकी मौत हो जाती है.इसलिए फैक्ट्री का मालिक कही कोई शिकायतबाजी तो नही कर रहा इसलिए मरीजों के माध्यम से पूरी निगरानी रखता है।।
प्रशासन और स्वास्थ विभाग बेखबर
देखें वीडियो क्या कह रहा मृतक का भाई
एक तरफ जहां गांव की मितानिन और स्वास्थ सेवाओं से जुड़े लोगो को इस गंभीर बीमारी को लेकर किसी तरह की फिक्र नहीं है वही प्रशासन भी इस बात से अनजान है की इस फैक्ट्री में चार वक्त की रोटी जुगाड करने गए मजदूर असमय ही मौत के मुंह में समा रहे है और फैक्ट्री का मालिक सब कुछ जानते हुए सुरक्षा देने के बजाय दूर से मजदूरों की मौत का तमाशा देख रहा हैमरीज के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाया है की फैक्ट्री मालिक के ऊपर कार्यवाही किया जाए ।।