धूमधाम और पारंपरिक तरीके से निकली भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा.रंग गुलाल और लोकनृत्य का अद्भुत संगम
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ में भगवान गणेश की प्रतिमा का बुधवार को धूमधाम और पारंपरिक तरीके से विसर्जन यात्रा निकाली गई
जिसमे रंग गुलाल लोकनृत्य और डीजे का अद्भुत संगम लोगो को आकर्षित करता रहा इस दौरान बच्चे बुजुर्ग और महिलाए भी इस विसर्जन यात्रा का हिस्सा बनी
शाम तकरीबन पांच बजे धरमजयगढ़ के पतरापारा में नगर के अंतिम गणेश विसर्जन यात्रा की शुरुवात की गई जो विभिन्न चौक चौराहों से कर्मा और डीजे की धुन पर गुजरते हुए मांड नदी के किनारे पहुंची
जहां सभी श्रद्धालुओं ने नम आंखों से भगवान गणेश को अंतिम विदाई दी.
आपको बता दे पिकप ट्रेक्टर के बाद बुधवार को नगर में पहली मर्तबा जेसीबी मशीन में भगवान गणेश का पंडाल सजाया गया और विसर्जन यात्रा के लिए रैली निकाली गई।।