
बायसी कालोनी के पूर्व सरपंच पर लाखों के भ्रष्टाचार का पंच ने लगाया आरोप..अधिकारियों का आशीर्वाद होने के कारण दबा हुआ है मामला..इनके खिलाफ जांच और कार्यवाही कब..क्या भाजपा शासनकाल में होगी इन पर कार्यवाही..या इनका भी मिलेगा सरंक्षण..

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । ग्राम पंचायत चुनाव के पश्चात 10 मार्च को धरमजयगढ़ विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में उपसरपंच चुनाव की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जिसमें बायसी कालोनी के एक पंच ने नवनिर्वाचित सरपंच के पति या फिर यूं कहे कि पूर्व सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए है जिसमे वार्ड क्रमांक 6 के नवनिर्वाचित पंच सजल मधु ने मीडिया को बताया कि पूर्व सरपंच मदन भोय की पत्नी वर्तमान में नवनिर्वाचित सरपंच है और इन्हीं के घर परिवार से कुल सात लोग पंच सरपंच है ऐसे में उप सरपंच का सेहरा इन्हीं के घर से बनना तो तय था लेकिन इन सबके बीच पूर्व सरपंच मदन भोय पर सजल मधु ने गंभीर आरोप लगाए है जिसमे उन्होंने बताया है कि पूर्व सरपंच मदन भोय के कार्यकाल बायसी कालोनी पंचायत में लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें सड़क और तकरीबन 18 लाख का शौचालय घोटाला किया गया है जिसका उजागर जल्द किया जाना बता रहे है।।

शौचालय में 18 लाख के अलावा सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के नाम पर जमकर किया गया भ्रष्टाचार
आपको बता दें धरमजयगढ़ विकासखंड के नजदीकी ग्राम पंचायत बायसी कालोनी में लाखों का घोटाला किए जाने का आरोप सरपंच सचिव पर शुरू से ही लगते रहे है लेकिन अधिकारियों का आशीर्वाद होने के कारण यह सब मामला दबा हुआ है भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले सरपंच मदन भोय की पत्नी वर्तमान में सरपंच है और मदन भोय के कार्यकाल में हुए घोटाले का सच सामने आना बेहद जरूरी है हल्लाबोल 24.कॉम ऐसे जनप्रतिनिधियों की पोल खोलकर रहेगा ताकि आम आदमी का हक आम आदमी को मिल सके और भ्रष्टाचार में संलिप्त सरपंच पर कार्यवाही हो सके वहीं प्रदेश में अब जब भाजपा की सरकार है तो ऐसे भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों पर क्या कार्यवाही होती है यह देखना है.




