नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कापू के माध्यमिक शाला विद्यालय में किया गया सामूहिक सहभागिता का सफल आयोजन।
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के तहत शिक्षा सप्ताह दिनांक 22जुलाई से प्रारंभ इस कार्यक्रम के अंतिम दिवस में आयोजित सामूहिक सहभागिता के थीम पर आज माध्यमिक शाला कापू के बच्चों एवं शाला समिति के सदस्यों तथा समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ उपस्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने बड़ा ही अनुकरणीय पहल कर सामुदायिक सहभागिता की मिसाल पेश की है।
इस दिवस पर संस्था प्रधान गौरीशंकर पाण्डेय द्वारा उपस्थित समुदाय एवं बच्चों तथा विद्यालय के शिक्षिकाओं के साथ मिलकर ग्राम कापू के सभी धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई कर,समाज में सौहार्द प्रेम भाईचारा के साथ साथ परस्पर सहयोग की भावना को प्रेरित किया है। वहीं उन्होंने विद्यालय के प्रति समुदाय को विद्यालय से जोड़ने की प्रेरक पहल भी की है।
सामुदायिक स्थलों पे एक पेड़ मां के नाम छात्रों से रोपित करवा कर इस नयी पीढ़ी में पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी का एहसास कराया है। सचमुच शिक्षा सप्ताह के इस थीम का उन्होंने बड़ा ही सार्थक पहल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। समुदाय को भी हमारे विद्यालयों के प्रति आगे आकर विद्यालयों के सर्वांगीण विकास में सहयोग देना चाहिए। जिससे कोई बच्चा शिक्षा से बंचित न हो। शाला त्यागी ने हो।
सामुदायिक सहभागिता यह सार्थक प्रयास बच्चों को न्योता भोजन के साथ सतीश नारायण की उपस्थिति एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त किया गया।