धरमजयगढ़ कालोनी में मां काली की प्रतिमा हुईं स्थपित 3 दिनों तक भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । प्रकाश का महापर्व दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।धर्मजयगढ़ नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों में लोगों ने दीपावली पर अपने घरों में दिये जलाए तथा मां लक्ष्मी एवं गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी तथा घर-घर जाकर मिठाईयां बांटी।
इस अवसर पर बच्चे खूब पटाखे छोड़ते नजर आए, वहीं महिलाएं दीप जलाती नजर आईं। दीपावली पर्व को लेकर घरों की साफ-सफाई रंगाई आदि का कार्य पर्व से पहले किया गया था। दीपावली पर्व के दिन घरों की सजावट बिजली, फूलों आदि से की गई थी।दीपावली के शुभ अवसर पर गुरूवार की शाम से देर रात तक जहां लक्ष्मी-गणेश की विधिवत् पूजा-अर्चना होती रही,
वहीं दीपावली की मध्य रात्रि को धर्मजयगढ़ कालोनी में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव व उत्साहपूर्वक से पूजा-अर्चना शुरू की गई। श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।वहीं 1 नवम्बर से 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है, जो 03 नवम्बर तक चलेगी। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.और 4 नवम्बर को मूर्ति विसर्जन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।