तहसील कार्यालय लैलूंगा में ग्राम तोलमा के कुछ निवासी तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे ।
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तोलमा निवासी निकोलस टोप्पो , मेरखा टोप्पो,सतीश टोप्पो वगैरह ने आरोप लगाया कि ग्राम तोलमा प. ह. न. क्रमांक 34, खसरा नंबर 999,रकबा 5.760 हेक्टेयर (14 एकड़ लगभग) जिसमें एक महिला भी शामिल है ने अनावेदकों अमूस टोप्पो,शिलाश टोप्पो ,एग्नेश टोप्पो पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। दिनांक 29/02 /2024 को तहसील न्यायालय लैलूंगा में उक्त भूमि के सीमांकन के लिए आदेश प्राप्त होने के बावजूद भी पटवारी द्वारा आज 40 दिन बाद भी नापजोक नहीं करते हुए न्यायालय के आदेश की अपेक्षा करते हुए दिनांक सीमांकन हेतु जमीन नहीं नापी गई है । आवेदकों ने बताया कि अनावेदकों ने बताएं कि इस संबंध में व्यक्तिगत बैठक बुलाई जिसमें पटवारी भी शामिल हुआ जो की एक शासकीय कर्मचारी होने के कारण विधि विरुद्ध है ।आवेदको ने बताया कि अनावेकों दका इस भूमि पर एक इंच भी हिस्सा नहीं ,है यह हमारे पूर्वजों की पैतृक भूमि है। इसके लिए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई हैं यदि यहां न्याय नहीं मिलता है तो इस पैतृक भूमि को आपराधिक तत्वों के चंगुल से छुड़ाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे और उच्च न्यायालय तक यदि जाना पड़े तो भी जाएंगे।