अस्तित्व एक पहचान महिला मंच के तृतीय वर्षगांठ पर अनाथ बच्चों को कराया गया स्वल्पाहार
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ ।अस्तित्व एक पहचान महिला सेवा संस्थान जो निरंतर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहा है, महिलाओं को सशक्त करना इस मंच का मुख्य उद्देश्य है,तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर अस्तित्व मंच की रायगढ़ जिला प्रभारी रश्मि चौधरी ने बताया अस्तित्व एक
पहचान महिला मंच ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दैनिक गतिविधियों विषय बार आयोजित करता रहता है, महिलाओं में कौशल विकास, महिलाओं से संबंधित कानून की जानकारी अपने अधिकारों के प्रति प्रेरित करना, व्यंजन शाला के जरिए महिलाओं में पाककला, शिक्षा साहित्य से जुड़कर वैचारिक पर चर्चा , धर्म एवं विज्ञान के प्रति अपनी जिम्मेदारी , पर्यावरण के प्रति वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि कि दिशा में यह मंच
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन लगातार कार्य करता रहता है। इस कार्य को करते-करते इस मंच के आज शानदार 3 वर्ष पूर्ण हो गए हैं इस खुशी मे। दिव्यांग अनाथ आश्रम में बच्चों को स्वल्पाहार एवं मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़ जिला प्रभारी रश्मि चौधरी का विशेष योगदान रहा, महिला संयोजन मंत्री पूर्णिमा चौधरी , महिला संगठन प्रभारी ममता पटेल के साथ आदि अन्य महिलाएं एवं बच्चों ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।