सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मनी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । विकासखंड क्षेत्र के बाकारूमा गांव में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठिया,व्यवस्थापक टीमन राम बारीक,प्रधानाचार्य सुखलाल चौहान आचार्या गण तथा अभिभावक उपस्थित थे। सभी सम्मानिय अतिथियों एवं प्रधानाचार्य, आचार्य तथा उपस्थित सभी ने संयुक्त रूप से दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्वलित किए।
माता सरस्वती की वंदना के पश्चात विद्यार्थियों ने कृष्ण रूप सज्जा से सजे हुए थे। ततपश्चात विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किया गया। उसके बाद उद्बोधन भाषण में भानुप्रताप सिंह राठिया ने कहा कि जन्म से ही श्री कृष्ण संकट से घीरे हुए थे। सारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वे विश्व के मार्गदर्शक बने। उनके द्वारा बोला गया वाणी को हम गीता के नाम से जानते हैं। श्री कृष्ण की स्मरण से ही जीवन धन्य हो जाता है। विद्यालय के व्यवस्थापक टीमन राम बारीक ने जन्माष्टमी के महत्व के वारे में बताया। कार्यक्रम में बहुत सारे भैया बहनों ने भाग लिया। जिसमें आभाष एवं आर्या गुप्ता को प्रथम स्थान,सोनल बसोड़ एवं उत्कर्ष बारीक को द्वितीय स्थान,अभिमन्यु राठिया एवं आंचल राठिया को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। सबके बीच प्रसाद बांटी गई। विद्यार्थियों,अभिभावक समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।