SECL छाल खुली खदान व अन्य समस्याओं को लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने SDM को दिया ज्ञापन
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कनिजा बेगम भी रही मौजूद
धरमजयगढ़ । छाल क्षेत्र में स्थित कोयला खदान के कारण क्षेत्र में सड़क को लेकर भारी समस्या और परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।इस विषय को लेकरकई बार आर्थिक नाकेबंदी भी की जा चुकी है पर अभी तक एसईसीएल द्वारा उसका निदान नहीं निकाला गया है,और इन्ही सभी विषयों को लेकर आज सर्व आदिवासी समाज के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
साथ ही बताया गया की जल्द उनके समस्या का समाधान नहीं होता है तो अनिश्चित कालीन आर्थिक नाके बंदी की जायेगी.इस दौरान बताया की क्षेत्र में स्कूली बच्चों से लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों को भरी समस्या झेलना पड़ता है,
कई बार बच्चे समय पर स्कूल नही पहुंच पाते,आपातकालीन सेवा जैसे एंबुलेस सेवा का इस सड़क पर आवागमन करने से कतराने और आयदिन हो रही सड़क जाम की समस्या प्रमुख है।ज्ञापन सौंपने के दौरान आदिवासी समाज के अध्यक्ष महेंद्र सिदार और कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष कनिजा बेगम मौजूद रहे