
SDOP सिद्धांत तिवारी ने धरमजयगढ़ के मीडियाकर्मियों की बैठक ली.पुलिस और प्रेस सिक्के के दो पहलू : SDOP

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने आज स्थानीय मीडियाकर्मियों की बैठक ली इस दौरान सभी मिडियाकर्मियों से उन्होंने पुष्टि के साथ खबर चलाने की अपील की,उन्होंने कहा कि प्रेस और पुलिस एक सिक्के के दो पहलू है.पुलिस के अच्छे कार्य मीडिया के माध्यम से ही लोगो तक पहुंचते है.

और समाज में हो रही प्रत्येक गतिविधियां मीडिया के माध्यम से ही सामने आती है.वहीं स्थानीय पत्रकारों द्वारा नगर में तेज रफ्तार भारी वाहन के प्रवेश पर चर्चा की गई जिसमे एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने नगर के भीतर तेज रफ्तार वाहनों की गति धीमी करने और समय समय में भारी वाहनों पर कार्यवाही करने की बात कही इसके अलावा नगर के समस्त मीडियाकर्मियों से उन्होंने उनकी संस्था का पीआरओ अथवा रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज जमा करने को कहा ताकि उनकी जानकारी जिला अधिकारी को भेजी जा सके.इस दौरान धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर सहित नगर के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।।
देश दुनिया की तरोताजा खबरों के लिए बने रहे हल्लाबोल 24.कॉम के साथ




