SDM डिगेश पटेल ने किया धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण… तारीख बढ़ाए जाने की मांग पर दिए आश्वासन..सुरक्षा के भी निर्देश
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । प्रदेश में धान खरीदी के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर तय मियाद नजदीक आने के साथ साथ समितियों में धान उपार्जन तेज गति से चल रहा है। इसके साथ ही किसानों को व उपार्जन में केंद्रों होने वाली संभावित परेशानियों के मद्देनजर प्रशासनिक कवायद भी तेज हो गई है। जिसमें क्षेत्र के आला अधिकारी लगातार संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस कड़ी में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल के द्वारा बुधवार को क्षेत्र के जमरगी डी के धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एसडीएम ने वहां उपस्थित किसानों से बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने समिति प्रबंधन को मौसम के अनुकूल नहीं होने के कारण संग्रहित धान की बोरियों को तिरपाल से ढकने के सख्त निर्देश दिए। एसडीएम डिगेश पटेल के द्वारा धान खरीदी के अद्यतन रिकार्ड का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधन से उपार्जन को लेकर होने वाली किसी तरह की समस्या के बारे में पूछा। जिस पर प्रबंधन की ओर से धान खरीदी की आखिरी तारीख तक सभी किसानों से धान खरीद पाने में असमर्थता जताई गई। इसके अलावा समिति के द्वारा बारदानों की कमी व अन्य समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया। जिस पर एसडीएम के द्वारा प्रबंधन को सभी समस्याओं के संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश देते हुए इस संबंध में हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया गया।