RESQUE : जंगल से भटककर आया सियार घर में घुसा.छाल रेंज के हाथी मित्र की टीम ने इलाज करवाकर छोड़ा जंगल में…देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
यहां देखें वीडियो : घर में घुसा सियार,और सफल रेस्क्यू
धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज के कूड़ेकेला में एक घर के भीतर एक सियार घुस आया जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी और हाथी मित्र दल की टीम ने सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा
आपको बता दे की छाल रेंज के कूड़ेकेला में लीला प्रसाद के घर पर गुरुवार की सुबह अचानक जंगल से आकर एक सियार अस्वस्थ हालत में घुस गया
जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर विभाग के कर्मचारी और हाथी मित्र दल की टीम ने उसका इलाज करवाकर जंगल में छोड़ा।।