रायपुर आरंग मुस्लिम युवकों के साथ मोबलिंचिंग की घटना को लेकर मुस्लिम समाज धरमजयगढ़ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम के हाथों सौंप ज्ञापन।
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़/धरमजयगढ़ । राजधानी रायपुर बॉर्डर पर महानदी के पास दिनांक 7 जून कि दरमियान हुए मॉब लिचिंक के मामले को आज 14 दिन हो गए हैं। वही वारदात में जान गवाने वाले चांद मियां, गुड्डू खान, सद्दाम कुरैशी के आरोपी आज तक पकड़े नहीं गए हैं।
इस मामले को लेकर धरमजयगढ़ मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने आज एसडीएम डीगेश पटेल के हाथों राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।बता दें कि मॉब लिंचिंग मामले की जांच के लिए एसएसपी संतोष सिंह ने एसआईटी को सौंपा हैं। इस मामले की जांच के लिए एएसपी रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। इस टीम में 2 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। वही मॉब लिंचिंक के मामले तीनों युवकों कि हत्या करने वाले आरोपियों कि गिरफ्तार नहीं होने के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश मुस्लिम समाज द्वारा गिरफ्तारी दी गई जिसमे काफ़ी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।
मॉब लिंचिंग के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। आज मोतीबाग के पास मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में सिख समुदाय, ईसाई समुदाय और सतनामी समुदाय के लोग भी शामिल हुए। बता दें कि 7 जून को सहारनपुर के 2 युवकों की छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। एक पुलिस अफसर के मुताबिक रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अब तीसरे युवक सद्दाम ने भी दम तोड़ दिया है। वही पूरे मामले कि जांच के लिए रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने एसआईटी का गठन किया है। स्पेशल जांच टीम इस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करेगी। इस टीम का नेतृत्व रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर को सौंपा गया है। जांच टीम में 2 डीएसपी,3 टीआई अधिकारी सहित 14 सदस्यो को शामिल किया गया।बहरहाल आज रायगढ़ जिले से धरमजयगढ़ मुस्लिम के एक प्रतिनिधि मंडल ने देश के राष्ट्रपति के नाम एसडीएम के हाथों ज्ञापन देकर ,इस पूरे घटना की मजम्मत करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी से सजा देने की मांग की है,ज्ञापन सौंपने मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ छाया,मुस्लिम समाज के सदर शेख सज्जाद हुसैन,मुस्लिम समाज के पूर्व उपाध्यक्ष आसिफ इकबाल सिद्दीकी,मीडिया प्रभारी असलम खान,हाजी नवाब मेमन,सुहैल हुसैन,अजीम मोहम्मद,जिंबो भाई,इल्यास मोहम्मद,राजू भाई,आदि मौजूद रहे।।