R.K.S. प्राइवेट लिमिटेड कर रहा श्रमिकों का शोषण..बिना रिकार्ड के माइंस में कार्य कर रहे वर्कर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । छाल एसईसीएल कोयला खदान में कार्यरत ओवर-बर्डन (ओबी) का ठेका कंपनी रामकृपाल सिंह (आर.के. एस.) में कार्यरत कैंपर ड्राईवर, सुपरवाईजर, हेल्परों का शोषण करना बदस्तूर जारी है। बता दें यहां वर्करों को एचपीसी दर से कंपनी भुगतान नही कर रहा है, कंपनी, एसईसीएल कोयला खदान में आर.के.एस. कंपनी को 5 साल का मिट्टी खोद कर हटाने का काम मिला है, परंतु ठेका कंपनी कार्य के सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर अपना ही फायदा करने में लगा हुआ है। आर.के.एस कंपनी द्वारा अपने वर्करों का लगातार श्रम शोषण कर कंपनी मनमाने तरीके से अपना आर्थिक लाभ उठा रहा है।विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नाम नही लिखने के शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि रामकृपाल कंपनी में एमटीके हाजरी नही लगता, जिससे की एसईसीएल को रिकार्ड में कम मेंनपावर(वर्कर) दिखाकर जायदा वर्करों से काम लिया जाता है। जो की उनकी रिकार्ड में नही है,
जिससे की कभी भी अनहोनी होती है तो माइंस में इसकी जानकारी के विषय में पता भी नही चलेगा।अलबत्ता माइंस अंदर ही उसे दबा दिया जाएगा।यहां वर्करों से 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम लिया जाता है, लेकिन विडंबना देखिए की पेमेंट 8 घंटे का ही श्रम भुगतान दिया जाता है। वही आरकेएस कंपनी एसईसीएल से एचपीसी दर से भुगतान लेकर और उसी पैसे से जो बिना रिकार्ड के वर्कर काम कर रहे है, उन वर्करों का भुगतान किया जाता है। जिसका रिकार्ड एसईसीएल प्रबंधन को नहीं दिया जाता बस रामकृपाल सिंह प्रा. लि. कंपनी के पास कागजों में ही रहता है।रामकृपाल सिंह प्रा. लि. अपना निजी स्वार्थ के लिए श्रमिको का शोषण कर रहा है। माइंस में एक दिन में 400 से 500 वर्कर काम कर रहे हैं,जबकि आरकेएस कंपनी द्वारा सिर्फ एसईसीएल प्रबंधन को 200 से 250 वर्करों की जानकारी प्रदान करता है, ऐसे स्थिति में अगर छाल खदान के अंदर कोई भी अनहोनी होती है, तो उन्हें बीमा का लाभ प्राप्त नही होगा सिर्फ जिस वर्करों का जानकारी एसईसीएल प्रबंधन को है उन्हे ही इसका लाभ मिलेगा, आरकेएस कंपनी द्वारा जो अवैध तरीके से वर्करों को काम कराया जा रहा है,उन्हे कोई भी बीमा का सुविधा प्राप्त नही होगा।क्या एसईसीएल प्रबंधन माइंस में वर्करों का आईडी कार्ड जांच नही करता की कितने वर्करों का हाजरी लग रहा है, और माइंस में कितने वर्कर काम कर रहे है इतनी बड़ी भूल क्यों कर रहा प्रबंधन कभी अनहोनी की स्थिति पर आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा…?