PTM कार्यक्रम : बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, गृह कार्य के बारे में पूछने एवं पीटीएम बैठक में आने हेतु पालकों को किया गया प्रेरित
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
कमजोर विद्यार्थियों के लिए लगाएं अतिरिक्त कक्षाएं
रायगढ़ / कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा में कसावट लाने के लिये स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने एवं राज्य शासन के द्वारा शालाओं में त्रैमासिक परीक्षा के बाद पीटीएम आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के परिपालन में आज हायर सेकेंडरी स्कूल सराईपाली में पीटीएम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री राव एवं बड़ी संख्या में पालकगण शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पालकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने, बच्चों के गृह कार्य के बारे में पूछने, नियमित रूप से बैठक में आने, समय-समय पर बच्चों के शैक्षिक विकास में सलाह देने का आग्रह किया।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान वहां की शैक्षणिक स्तर पर संतोष जाहिर करते हुये स्टॉफ को और बेहतर परिणाम देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों का चिन्हांकन कर उनके लिये अंतिम कालखण्ड में अतिरिक्त कक्षायें संचालित करने एवं उनको नियमित रूप से शाला में लाने के निर्देश दिये। साथ ही कक्षा 8 वीं के छात्रों को राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा, कक्षा 10 वी के अध्ययनरत सभी छात्रों को एनटीएससी परीक्षा, कक्षा 05 वी में अध्ययनरत सभी छात्रों को नवोदय परीक्षा भराकर परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिये। हायर सेकेंडरी स्कूल गेरवानी के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की अनुपस्थिति पर डीईओ ने नाराजगी जतायी।
जिस पर संबंधित प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में पीटीएम कार्यक्रम के कारण बच्चों को नहीं बुलाया गया था। इस संबंध में डीईओ द्वारा प्राचार्य को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। हायर सेकेंडरी उर्दना के निरीक्षण के दौरान कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, स्थिति सुधारने एवं उपस्थिति शत-प्रतिशत कर रिपोर्ट करने को कहा। डीईओ ने सभी स्कूलों में परीक्षा परिणाम में सुधार कर न्यूनतम 80 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने एवं लक्ष्य बनाकर अधिकतम छात्रों को मेरिट सूची में लाने का निर्देश दिये गए। डीईओ डॉ.राव ने जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी एवं भुवनेश्वर पटेल, सहायक जिला परियोजना समन्वयक के साथ रायगढ़ और तमनार विकासखण्ड के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।