प्रधान पाठक सुशील कुमार गुप्ता राज्य शिक्षक पुरस्कार से हुये सम्मानित
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ : शिक्षक दिवस 05 सितम्बर को रायगढ जिले के शिक्षक (प्रधान पाठक) सुशील कुमार गुप्ता प्राथमिक शाला कोरिया दादर, विकासखण्ड रायगढ़ को राज्यपाल भवन के दरबार हाल रायपुर में एक गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथी
राज्यपाल महामहिम रमेन डेका, प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी एवं सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के परदेशी सिद्धार्थ कोमल की गरिमामयी उपस्थिति में राज्य शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो प्रधान पाठक सुशील कुमार गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिये शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कई पुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। जिनमें प्रमुख बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के लिए एक लाख रुपये के पुरुस्कार, डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम शिक्षक गुणवत्ता के लिये राज्य स्तरीय अक्षय अलंकरण में शिक्षा प्रबोध पुरस्कार, बिल्डर नेशन एवार्ड राष्ट्रीय स्तर रोटरी क्लब द्वारा, नेशनल खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ कार्यों के लिये मतदाता जागरूकता अभियान के लिये राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ कार्यों के लिये, जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान विद्यालय में उत्तम प्रबंधकीय कार्य और शिक्षा के साथ साथ कई और अन्य पुस्स्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। शाला को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिये जनभागीदारी सुनिश्चित कर शाला को बेहतर बनाने में सफल रहे हैं। शाला में अध्ययन अध्यापन को प्रिंट वातावरण सहित स्मार्ट क्लास के साथ कम्युटर कक्ष, प्राथमिक स्तर से प्रारंभ करने की तैयारी बड़ी प्रमुखता के साथ अपने शाला के लिये बनाई गई 04 प्रमुख समितियों विद्यालय प्रबंधन समिति,माता उन्मुखी समिति, दुर्गा महिला स्व शायर समूह,युवा शिक्षण समिति के साथ बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका लाभ जल्द ही प्राथमिक शाला कोरिया दादर के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। साथ ही दुर्गा महिला स्व सहायता समूह कोरिया दादर के सहयोग से किचन बाड़ी स्थापित कर हरी सब्जीयां का लाभ भी बच्चों को प्राप्त हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के वी राव, जिला मिशन समन्वयक सम्रग शिक्षा नरेंद्र कुमार चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे आर जाटवर एवं बीआरसी मनोज अग्रवाल सम्रग शिक्षा, संकुल प्रभारी प्राचार्य टारपाली एवं संकुल शैक्षिक समन्यव्यक टारपाली ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, साथ ही सभी अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से प्राथमिक शाला कोरियाददर शीघ्र ही एक उत्कृष्ठ सर्व सुविधा युक्त अध्ययन अध्यापन के लिये जानी जायेगी।