अवैध शराब निर्माण पर पुलिस की कार्रवाई, 10 लीटर महुआ शराब और सामग्री जब्त
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । कल दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को निरीक्षक कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी खरसिया के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम ने अपराध, शिकायत जांच, एवं माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए ग्राम भ्रमण किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बसनाझर के निवासी धरमराज पटेल अपने घर के पीछे स्थित एक झोपड़ी नुमा कमरे में अवैध रूप से शराब निर्माण कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गवाहों के साथ संदेही के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। मौके पर संदेही धरमराज पटेल को चूल्हे पर 30 लीटर क्षमता वाले दो सिल्वर बर्तनों में शराब बनाते हुए पाया गया। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर तैयार महुआ शराब और 5 लीटर प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई महुआ शराब, कुल 10 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹2000/-) और 3 सिल्वर बर्तनों को जप्त किया गया। इसके साथ ही, मौके पर महुआ लहान को नष्ट कर दिया गया। आरोपी धरमराज पटेल, पिता भरतलाल पटेल, उम्र 45 वर्ष, निवासी बसनाझर, थाना खरसिया के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। निरीक्षक कुमार गौरव साहू के हमराह शराब रेड कार्रवाई में सउनि लक्ष्मी राठौर, प्र.आर. सरोजनी राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, मनोज कुमार भारती और हीरामणी पाटले सम्मिलित थे।