PM श्री विद्यालय के विद्यार्थियों का 03 दिवसीय क्षमता विकास कैंप सफलतापूर्वक संपन्न।
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
👉जिले के 14 पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय के 296 विद्यार्थियों ने की सहभागिता ।
👉क्षमता विकास कैंप का नाम रखा गया– बढ़ते कदम
बच्चों में दिखा गजब का उत्साह एवं उमंग
रायगढ़ । राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुसार तथा रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव के निर्देश अनुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के व्ही राव एवं डीएमसी नरेंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के 07 विकास खंडों में संचालित 14 पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों का क्षमता विकास कैंप स्थानीय पीएमश्री नटवर शासकीय इंग्लिश स्कूल रायगढ़ में आयोजित रहा ।
पीएमश्री विद्यालय के सहायक जिला नोडल अधिकारी एवं ए पी सी श्री आलोक स्वर्णकार ने बताया की इन विद्यार्थियों के साथ प्रत्येक विद्यालय से दो प्रभारी शिक्षक भी शामिल होकर पूरे कैंप में अपने पूर्ण सहभागिता दिखाई ।इस तीन दिवसीय क्षमता विकास कैंप में रायगढ़ जिले के लगभग 65 गतिविधि विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को 29 प्रकार के हुनर से अवगत कराया गया।
जिसे बच्चों ने पूरे मनोयोग से अपनी अभिरुचि के अनुसार सीखा। इन गतिविधियों में मोबाइल मेटा से , कंप्यूटर से पाठ्य सामग्री सर्च करना , मिट्टी कला , पेपर कटिंग , आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण , भाषा सीखने की बारीकियां का ज्ञान , गणित के टेबल याद करने के तरीके , गणित की संख्याओं को आसानी से हल करने के तरीके , गणित के विभिन्न प्रकार के खेल , जिससे इसकी अवधारणा आसानी से स्पष्ट हो सकती है ,
विज्ञान के जादू, नृत्य कला , मेहंदी कला, रंगोली कला , फूलों की रंगोली , मिट्टी कला बस्तर आर्ट , पुआल या पैर से चित्र बनाना , बच्चों को भारतीय त्योहारों की जानकारी तथा उसका महत्व बताना , भोजन करने से पहले एवं बाद में सभी प्रकार की स्वच्छता के महत्व बताना , गायन कला , कहानी कहने की तरीके सीखना , कविता पठन, अनाज एवं दाल से पेंटिंग , आदि। इस क्षमता विकास कैंप में प्रख्यात नृत्य प्रशिक्षक सुश्री सोमा दास , हिंदी के राष्ट्रीय स्तर के ज्ञाता , श्याम नारायण श्रीवास्तव , चित्रकला एवं लाइन पेंटिंग में प्रख्यात मनोज श्रीवास्तव जैसे प्रशिक्षकों के द्वारा इन बच्चों को अनेक प्रकार के हुनर से अवगत कराया गया। इस कैंप में बच्चों की भी पूर्ण सहभागिता पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ दिखाई दी।
इस कैंप में प्रतिदिन नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मियों तथा न,टवर स्कूल के सफाई कर्मियों के द्वारा पूरे परिसर को साफ़ रखा गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सक एवं नर्स की एक टीम पूरी दवाइयां के साथ पूरे सिविर तक बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करते रहे। एवं पुलिस विभाग द्वारा गार्ड प्रदान कर बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्था की गई। इस कैंप में बच्चों में गजब की उत्साह एवं उमंग देखी गई। बच्चे इस कैंप की अवधि और बढ़ाने की मांग कर रहे थे। प्रतिदिन शाम को भोजन के पश्चात विद्यार्थियों के अंदर छिपी अंतर निहित क्षमता को बाहर निकालने के लिए तथा मंच भय को दूर करने के लिए उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों के साथ उनके मार्गदर्शन शिक्षक ने भी पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। इस कैंप में प्रत्येक दिन प्रात 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक एक निश्चित समय सारणी के हिसाब से बच्चों के प्रशिक्षण कार्य व्यवस्थित किया गया था। प्रातः 6:00 बजे बच्चों को योग एवं व्यायाम कराया जाता था तथा उनके महत्व से भी अवगत कराया गया। इस तीन दिवसीय कैंप में रायगढ़ बीआरसी मनोज श्रीवास्तव , अग्रवाल , सी ए सी राजकमल पटेल , भूपेश पंडा , सौरभ पटेल , शिक्षक विनय प्रसाद उरांव, प्रदीप साहनी , ओम कुमारी पटेल , रजनी पटेल, आरती साहू , श्वेता राज , लक्ष्मी ओगरे , रूपा साहू आदि शिक्षकों का पूर्ण सहयोग से प्रातः 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के संचालन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में रह। पूरे शिविर के दौरान बच्चों के विशेष समय को यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफर एवं शिक्षक निशांत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम के अंतिम दिवस में बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें लगभग 300 विद्यार्थियों को पीएम श्री विद्यालय अंकित शर्ट -पैंट प्रदान किया गया , तथा सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए गए। तथा इसके बाद सभी गतिविधि विशेषज्ञों को सम्मानित करते हुए सहभागिता प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो भी प्रदान किए गए। अंतिम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएमसी नरेंद्र चौधरी ने शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम पीएमश्री विद्यालय की स्थापना के बाद बच्चों के संपूर्ण विकास चाहे वह अकादमी विकास हो या सामाजिक विकास हो या सांस्कृतिक विकास हो को हमें शासन के निर्देश के अनुसार पूर्ण करते हुए इन बच्चों को एक सफल एवं लाभकारी नागरिक बनाना है । इसके लिए हमें विशेष प्रकार से इन बच्चों को तैयार करना होगा तथा अतिरिक्त समय देना होगा। उन्होंने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, पैंट शर्ट तथा मोमेंटो भी प्रदान किया। अंतिम दिन बच्चे इस प्रण के साथ यहां से गए कि यहां से जाने के बाद वे यहां से सिखाई गई सारी चीजों को अपने जीवन में अमल करेंगे तथा अगले वर्ष यहां आकर अपना बेहतर प्रदर्शन देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के व्ही राव , डी एम सी नरेंद्र चौधरी एवं पीएमसी विद्यालय के सहायक जिला नोडल अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं एवं शुभ आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।