एक पेड़ मां के नाम के बाद आज धरमजयगढ़ में Pipal for people अभियान का आयोजन.SDO सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो
धरमजयगढ़ ।एक पेड़ मां के नाम के साथ आज धरमजयगढ़ के पत्थलगांव मुख्य मार्ग पर स्थित चिकटवानी में पीपल फॉर पीपुल अभियान का आयोजन किया गया।
जिसमे धरमजयगढ़ वन मंडल के एसडीओ बालगोविंद साहू.कापू वन परिक्षेत्राधिकारी ए. एस. किंडो साहब,रेंजर हीरालाल सरजाल,डिप्टी रेंजर टीपी डनसेना,डिप्टी रेंजर जांगड़े, बीट गार्ड गुड्डा चौहान, राज्य वन सेवा,हाथी मित्र दल की पूरी टीम नगर के भाजपा पार्षद विजय यादव,छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला उपाध्यक्ष असलम खान,ब्लॉक सचिव गुरुचरण सिंह राजपूत सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक संख्या में पीपल पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है और इसी तहत शनिवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस दौरान वन विभाग के एसडीओ बालगोविंद साहू ने बताया की पीपुल फॉर पीपल सरकार की कोई योजना नहीं है,बल्कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी का एक विजन है,क्योंकि पीपल का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जो चौबीस घंटे हमे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं,
इसमें विभिन्न प्रकार के पक्षियों का बसेरा होता है जो बायोलॉजिकल दृष्टि काफी महत्व रखता है,पीपल का पेड़ लगाने से मिट्टी का क्षरण भी रुकता है।
धार्मिक,पौराणिक एवं ओषधिक दृष्टि से भी पीपल का पेड़ अत्यंत मायने रखता है,हम सबको अधिक से अधिक पीपल का पेड़ लगाना चाहिए।।