बिना लाइसेंस बिना अनुमति के चल रहे कबाड़ के कारोबार को बंद कराने एसपी से मिले लोग…जल्द कार्यवाही का मिला आश्वासन
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में धड़ल्ले से कबाड़ का कारोबार किया जा रहा है।जिसे लेकर स्थानीय पार्षदों ने धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल से लिखित शिकायत की है और रायगढ़ जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान से भी मिलकर स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत की जिस पर एसपी दिव्यांग पटेल ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है.
आपको बता दे की सोमवार को जिले के नवपदस्थ एसपी दिव्यांग पटेल धरमजयगढ़ पुलिस थाने के निरीक्षण पर पहुंचे जहां स्थानीय लोगो ने मिलकर इसकी शिकायत की इससे पहले भी नगर में अतिक्रमण कर चल रहे इस कारोबार पर अंकुश लगाने स्थानीय पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक आईएएस शिकायत की है।
बिना लाइसेंस बिना अनुमति के करोड़ो का कारोबार
धरमजयगढ़ में धड़ल्ले से जारी कबाड़ियों के इस अवैध कारोबार पर कोई लगाम नहीं है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए न तो किसी को लाइसेंस की जरूरत होती है और न ही किसी की अनुमति की आवश्यकता होती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सिर्फ एक स्टाक रजिस्टर की जरूरत होती है। स्टॉक रजिस्टर में खरीद-बिक्री किए गए समान को दर्ज कर इस व्यवसाय को आसानी से शुरू किया जा सकता है।
इस व्यवसाय में पुलिस और प्रशासन का कोई रोकटोक नहीं होता है।मजेदार बात यह कि कबाड़ व्यवसायी बेरोकटोक व बेखौफ होकर इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से दिन ब दिन कबाडिय़ों की संख्या में बढ़ती जा रही है। कबाड़ी बिना सत्यापन के किसी भी लोहे के समान को बेधड़क खरीद रहे हैं। और कार्यवाही के अभाव में इनके हौसले बुलंद है।।