
लैलूंगा रेंज में जान जोखिम में डालकर लोग ले रहे हाथियों का फोटो,बना रहे वीडियो.एक युवक हो चुका है घायल.कहीं ये लापरवाही भारी ना पड़ जाए.22 हाथियों का दल घूम रहा… देखें वीडियो

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

यहां देखें वीडियो : जान जोखिम में डालकर बना रहे वीडियो फोटो
धरमजयगढ़ / लैलूंगा । वन मंडल धरमजयगढ़ के लैलूंगा रेंज में झारमा सहित आसपास के जंगल में 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों की गतिविधियों पर वन विभाग नजर रखे हुए है।

वहीं एहतियात के तौर पर लोगों को जंगलो की तरफ ना जाने की हिदायत दी जा रही है।वहीं हाथियों का दल खेत खलिहान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।बुधवार को हाथियों का दल कुपाकानी और झारमा क्षेत्र में दिखाई दिया।

इधर वन विभाग की फरमान के बावजूद कुछ लोग हाथी की फोटो वीडियो लेने पहुंच रहे है जबकि कल इसी चक्कर में एक युवक घायल भी हुआ है । गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आपको बता दे की उक्त 22 हाथियों का दल जशपुर की तरफ से वन मंडल धरमजयगढ़ में प्रवेश किया है और वर्तमान में लैलूंगा रेंज में ही डेरा लिए हुए है।।




