ONLINE पेमेंट पर बढ़ेंगी मुश्किलें…2 हजार से ज्यादा रुपए ट्रांसफर के लिए करना होगा …? पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
स्पेशल रिपोर्ट । आजकल प्रायः सभी जगह आनलाइन पेंमेंट शुरु हो गया है। पीएम मोदी ने भी बीते रविवार को हुए 107वें एपिसोड में ऑनलाइन पेंमेंट को लेकर चर्चा की थी। इसी बीच अब आनलाइन पेमेंट करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अब दो लोगों के बीच पहली बार होने वाली ऑनलाइन पेमेंट के लिए चार घंटे घंट तक इंतजार करना पड़ सकता है।
दरअसल, भारत सरकार डिजिटल पेमेंट को लेकर बदलाव लाने पर विचार कर रही है। इसके तहत एक-दूसरे के साथ पहली बार डिजिटल लेनदेन करने वालों के बीच 2,000 रुपये से ज्यादा की पेमेंट पर चार घंटे का वेटिंग पीरियड हो सकता है। हालांकि इसका असर हर यूपीआई यूजर पर नहीं होगा। ऐसा केवल उन लोगों के लिए किया जाएगा जो पहली बार 2000 रुपये अधिक की रकम UPI के जरिए ट्रांसफर कर रहे है।।