श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ धरमजयगढ़ के पदाधिकारियों ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का किया आयोजन,DFO.SDO सहित अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के पतरापारा वार्ड क्रमांक 08 में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को वनमंडलाअधिकारी अभिषेक जोगावत की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे स्थानीय पत्रकार सहित वन मंडल धरमजयगढ़ के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर समूचे भारत मे इस कार्यक्रम एक आयोजन किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन पर इसे और भी आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि धरती पर आक्सीजन की मात्रा बढ़ सके साथ ही धरती का तापमान कम करने,भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्पूर्ण योगदान करने यह अभियान सार्थक होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 111 वें एपिसोड में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी।
प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई।वही आज के कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावात, उपवन मंडल अधिकारी बाल गोविंद साहू, धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनवानी ,त्रिलोचन डनसेना सहित वन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही पत्रकारों में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के संरक्षक युसूफ छाया,विजय अग्रवाल, ईश्वर पांडे, संघ के अध्यक्ष सजल मधु जिला उपाध्यक्ष असलम खान उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजपूत सचिव विवेक कुमार पांडे सहित सदस्य गण राजू अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, विकास शुक्ला सहित सभी सदस्यों की मौजूदगी रही।