अधिकारी शिविर से गायब..कैसे होगा समस्या का समाधान..जनसमस्या निवारण शिविर का बनाया जा रहा मज़ाक..?
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नगरीय निकायो में 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है.जिसमे डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव नागरिकों की समस्यायों को गंभीरता से लेकर उनका निराकरण करने का निर्देश दिया है और इसी क्रम में आज रायगढ़ जिले के नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 और 14 में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर नगर पंचायत अधिकारी और इंजीनियर नदारद रहे, और नागरिक अपनी समस्यायों के निराकरण के लिए एक दूसरे का मुंह ताकने को मजबूर देखे गए.
आपको बता दे की नगर पंचायत धरमजयगढ़ में वैसे तो समस्याओं का अंबार लगा हुआ है,लेकिन हद तो ये है की जनता मूलभूत सुविधा के लिए भी तरसने को मजबूर हैं,अगर हम बात करें सड़कों की तो कमों बेस सभी वार्डों में सड़कों की हालत बहुत ही बदतर स्थिति है,जगह जगह गड्ढे हो गए हैं,नगर के नव निर्मित सीसी रोड भी कई जगह से उधड़ कर अपनी गुणवत्ता विहीन निर्माण की कहानी बयां कर रहे हैं,वहीं बात करें नालियों की तो बहुत बुरी हालत है,कई वार्डों में नाली टूट फूट गए कई जगह साफ सफाई के अभाव में नालियां कचरों से पटकर चोक हो गई हैं।
भागीरथी नल जल योजना का लाभ आज तक लोगों को ढंग से नहीं मिल पाया है,और जिन्होंने नल कनेक्शन लिया हुआ है वे जल कर समय से पटाने के बावजूद आए दिन नलों में पानी नहीं आने की शिकायत करते देखे जाते है,कई बार वार्डों में पीने के पानी की समस्या को लेकर भारी परेशानी झेलनी पड़ती है,आज तक नगर में पेय जल की स्थिति बेहतर नहीं हो पाई है।वहीं प्रायः देखा जाता है,की नगर पंचायत अधिकारी अक्सर छुट्टी लेकर नदारद रहते हैं,जिससे आम जनता का जरूरी कार्य प्रभावित होते हैं,मसलन जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर वार्डवासी नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काटते काटते खुद चकरा जाते हैं।अब बात करें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तो वे सिर्फ जबानी जमा खर्च तक सीमित हैं ,यथार्थ के धरातल पर आम जनता की मूलभूत समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार दूर दूर तक नजर नहीं आता,आज तक नगर के किसी वार्ड में कोई विकास का काम दूर तक नजर नहीं आया है।ऐसे में आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में ऐसे निकम्मे नेताओं को सबक सिखाने नगर की आम जनता तैयार बैठे हैं।साथ ही यहां पदस्थ नकारा अधिकारी कर्मचारियों की उच्च स्तरीय शिकायत करने का मन भी अब यहां की जागरूक जनता ने बना लिया है।यहां की जनता अब समझ रहे हैं की आने वाले समय में किसे अपना प्रतिनिधि चुनना है,और किसे कुर्सी से उतार फेंकना है।।