खरसिया से छाल मार्ग लंबाई 12.60 कि.मी. हेतु प्रदत्त विभागीय एस्टीमेट में शीघ्र आवश्यक संशोधन करने अथवा इसे उक्त कार्य अनुबन्ध से डिस्कोप करने कंपनी ने विभाग को किया पत्राचार
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । खरसिया से छाल मार्ग लंबाई 12.60 कि.मी. हेतु प्रदत्त विभागीय एस्टीमेट में शीघ्र आवश्यक संशोधन करने अथवा इसे उक्त कार्य अनुबन्ध से डिस्कोप करने श्रीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार द्वारा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रायगढ़ को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया है उन्होंने उपरोक्त संदर्भित पत्र में उल्लेख किया गया है कि सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत खरसिया से छाल मार्ग लंबाई 12.60 कि.मी. में वर्तमान में सड़क मार्ग की स्थिति अत्यधिक खराब हैं
तथा वर्तमान परिस्थितियों में विभाग द्वारा दिये गये एस्टीमेट के आधार पर कार्य करना संभव नहीं हैं। विभाग द्वारा हमें जो एस्टीमेट दिया गया था वह वर्तमान परिस्थिति के विपरीत हैं, जिसके कारण उक्त (विभाग द्वारा प्रदत्त) एस्टीमेट में बहुत से महत्वपूर्ण संशोधन करने की शीघ्र आवश्यकता हैं ।उक्त संदर्भित सड़क मार्ग के अंतर्गत खरसिया से छाल मार्ग में चैनेज क्रमांक 45.500 में स्थित सड़क हमेशा पानी में डूबे रहता है क्योंकि यहाँ एस.ई.सी.एल. द्वारा उक्त सड़क के दोनों ओर मिट्टी का मड बनाकर पानी को रोक दिया गया हैं
जिससे पानी निकासी न होने के कारण यहाँ सदैव जलभराव रहता हैं । इसके अतिरिक्त बांधापाली चौक चैनेज क्रमांक 46.000 से एडू बैरियर चैनेज क्रमांक 49.800 तक कुल 3.800 कि.मी. लंबाई के मध्य में एस.ई.सी.एल. की कोयला खदानें स्थित हैं, जिसमें प्रतिदिन भारी मात्रा में ओव्हर लोडेड ट्रेलर्स के द्वारा कोयले का परिवहन किया जाता हैं, परिवहन के दौरान उक्त वाहनों से कोयले की डस्ट / बारीक कण सड़क में गिरने से यहाँ धूल की समस्या प्रमुख रूप से हैं।