जन जागृति के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विकासखंड धरमजयगढ़ में 14 से 19 वर्ष के बालिकाओं को हाथ धुलाई, गुड टच बेड टच , यौन जनित रोग, नशा मुक्ति, महावारी, स्टेनरी पैड का उपयोग एवम डिस्पोज के बारे समूह चर्चा किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से जन जागृति लाने का कार्य सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ बीएमओ बीएल भगत के निर्देशानुसार काउंसलर भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा पखवाड़ा चला कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल में सम्पन्न हुआ अंत में सभी बालिकाओं को स्नेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गया।