नारी सम्मान : एसपी दिव्यांग पटेल ने महिला रक्षा टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्य क्षेत्र की महिलाओं का किये सम्मान
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
कार्यक्रम में एसपी ने बताया महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा में कमी लाने महिलाओं का जागरूक होना आवश्यक
रायगढ़ । 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के साथ शिवरात्रि पर्व होने से सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी ड्यूटी में व्यस्त थे जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा 11 मार्च को महिला सम्मान के लिए जिला पुलिस महिला रक्षा टीम को कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में आज पुलिस सामुदायिक भवन रायगढ़ में महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल अपनी धर्म पत्नी डॉ0 उर्चिता पटेल के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । कार्यक्रम में अगंतुकों का महिला पुलिसकर्मियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया । मां सरस्वती की छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया ।
रायगढ़ महापौर श्रीमती जानकी काटजू तथा नेता प्रतिपक्ष श्री पूनम सोलंकी द्वारा पुलिस विभाग को कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिलाओं, बच्चों की जागरूकता विशेष कर स्कूलों में साइबर संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने अपना सुझाव दिए । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई साथ ही सेल्फ डिफेंस के डेमो भी बताए ।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने उपस्थित महिलाओं, बच्चों को संबोधित करते हुए बताये कि महिलाएं जागरूक और संगठित होकर महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठाएं तो तत्काल उन्हें पुलिस सहायता और कानून मदद मिलेगी जिससे महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा में कमी आएगी । उन्होंने ग्राउंड लेवल पर महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता बताए और महिलाओं को छेड़खानी, घरेलू हिंसा पर तत्काल पुलिस सहायता के लिए डायल 112 की मदद लेने कहा गया और ऐसे आरोपियों को सजा दिलाने आगे आना होगा बताये ।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल की पत्नी डॉ0 उर्चिता पटेल ने कार्यक्रम के लिए महिला रक्षा टीम को शुभकामनाएं प्रेषित किया । वहीं शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की माता श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे सम्मान कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, डॉ0 उर्चिता पटेल तथा डीएसपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरूस्कार प्रदाय किया गया साथ ही विभिन्न कार्यक्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान व उनके कार्यों की सराहना किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में डीएसपी हेड क्वाटर निकिता तिवारी द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता श्रीमती घाई द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमानी, श्रीमती रेखा चन्द्रा, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय, नायब तहसीलदार तृप्ती चन्द्राकर, महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती चैताली राय, सखी सेंटर काउंसलर श्रीमती किरण कश्यप, मिसेस इंडिया झारखंड श्रीमती अग्रता कश्यप, पर्वतारोही याशी जैन,
समाज सेवी संस्था – लायन्स क्लब, यूथ फीश फाउंडेशन, साहित्य मानव कल्याण, दिव्य शक्ति ग्रुप के के पदाधिकारी व सदस्यगण, आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल के टीचर व बच्चें, जनप्रतिनिधि, प्रशासन, पुलिस, मीडिया, तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाएं उपस्थित थी । कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह एवं महिला रक्षा टीम प्रभारी मंजु मिश्रा एवं उनके स्टाफ की विशेष सहभागिता रही ।