सेजेस कोतरा में नृत्य के माध्यम से विविधता में एकता का दिया संदेश
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में प्राचार्य जे एल नायक के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति 2020को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विविधता में एकता का संदेश नृत्य के माध्यम से संबलपुरी डांस, साउथ इंडियन, छत्तीसगढ़ी आदि सभी का समायोजन एक साथ देखने को मिला।
कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता बीर सिंह ने कहा,भारत विविधताओं का देश है क्योंकि यहां के लोग विभिन्न भाषाएँ बोलते हैं। विभिन्न प्रकार का खाना खाते हैं, अलग-अलग त्यौहार मनाते हैं और भिन्न भिन्न धर्मों का पालन करते हैं तथा अलग-अलग पहनावा पहनते हैं। यही हमारी एकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जे एल नायक द्वारा सांस्कृतिक प्रभारी नीलू भारद्वाज को एक पुस्तक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों हमेशा सक्रिय रहने वाली विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए व्याख्याता श्यामा पटेल को एक पुस्तक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।