कोतरा संकुल में मेगा पेटीएम का हुआ सफल आयोजन
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । 06 अगस्त 2024 को संकुल केंद्र कोतरा में शासन की दिशा निर्देश अनुसार शिक्षकों एवं पालको के मध्य समन्वय स्थापित करने, पालको को उनके बच्चों के पढाई में सहायता हेतु समाधानकारक उपाय सुझाने तथा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मगन लाल पटेल , श्याम कुमार प्रधान बलमगोडा एवं प्राथमिक शाला बरभाटा के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य जे. एल. नायक संकुल समन्वय विनोद सिंह ,कार्यक्रम नोडल व्याख्याता बीर सिंह, ऑब्जर्वर शिवचरण पटेल सभी संकुल परिवार तथा पालकों की गरिमामय उपस्थिति में मां सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
उपस्थित सभी अतिथियो , पालकों का माल्यार्पण एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी पटेल ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा शासन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। उसके लिए पालक और शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिस प्रकार प्राइवेट स्कूल में सभी पालक पहुंचकर अपने विद्यार्थियों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हैं ठीक उसी प्रकार आप सभी लोग विद्यालय से लगातार जुड़े रहे,।
इस अवसर पर पालकों ने भी अपने विचार रखे पालकों ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना मेगा पेटीएम की सराहना करते हुए कहा, शिक्षकों द्वारा मोबाइल का उपयोग विद्यार्थियों को कैसे करना है ,जादुई पिटारा एप , दीक्षा एप , ई लाइब्रेरी के बारे में जो जानकारी दी गई है ,निश्चित रूप से हम इसका पालन करेंगे और यह सभी विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगी।, शासन द्वारा निर्धारित पालकों से चर्चा के 12 बिंदु पर पीपीटी द्वारा विस्तृत चर्चा की गई अलग-अलग विषय विशेषज्ञ द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर पालकों से चर्चा परिचर्चा किया गया। .
मेरा कोना,छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्याा सिखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चो की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना,बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थीयो के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एव पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एव विभागीय योजनाओं की जानकारी, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा आदि प्रमुख विन्दुओं के बारे में पालकों को
वरिष्ठ व्याख्याता विमला भगत, सीताराम गुप्ता, श्यामा पटेल, सावित्री पटेल, निशा गौतम, केशव प्रसाद राणा, हरि कृष्णा बैरागी, संतोष कुमार पटेल, विजय कुमार प्रधान, आशु खूंटे , हेडमास्टर श्वेता सिंह, टेक्निकल एक्सपर्ट उमाशंकर पटेल, द्वारा जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीप्ति गुप्ता, भारती खांडेकर नीलू भारद्वाज, अनिता रजनी एक्का, ममता पटेल, रश्मि चौधरी, दीपक पटेल ,भरत पटेल, शुभम लोहिया, शुभम बर्मन, अमित आनंद, एवं पूरे संकुल परिवार का सराहनीय योगदान रहा।