SDM सहित कइयों ने किया रक्तदान.सिविल अस्पताल में आयोजित हुआ शिविर…आगे पढ़े
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । हमें रक्तदान करते रहना चाहिए। आपके द्वारा दिया गया रक्त का दान किसी की जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है। रक्तदान को लेकर कई लोग भ्रांतियां पाले हुए रहते हैं, लेकिन हमें इन भ्रांतियों से हटकर यदि स्वस्थ्य हैं तो रक्तदान करना चाहिए।
यह बात धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल ने धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए कही।आपको बता दे विकासखंड धरमजयगढ़ में मातृ एवं शिशु स्वास्थ के उच्चतम प्रबधन और आपातकालीन चिकत्सा हेतु विकासखंड स्तरीय रक्त की उपलब्धता बनाए रखने 14 फरवरी को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जिसमे धरमजयगढ़ एसडीएम सहित कई लोगो ने रक्तदान कर इस पुण्य कार्य के भागीदार बने बताते चले केली धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में ब्लड जमा करने के लिए करोड़ों की मशीन उपलब्ध है वहीं शिविर से प्राप्त ब्लड यूनिट में से कुछ यूनिट को धरमजयगढ़ के लिए जाता है जिसमे यहां के जरूरतमंद मरीजों को ब्लड दिया जा सके।।