पश्चिम भारत विज्ञान मेला में कोतरा स्कूल की छात्रा पूजा पटेल का जोन स्तर के लिए हुआ चयन
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़। पीएम श्री नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ में जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी जिला शिक्षा अधिकारी के वी राव, डीएमसी नरेंद्र चौधरी, जिला नोडल सहायक संचालक (शिक्षा)वर्षा शर्मा, सहायक नोडल एपीसी आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में पश्चिम भारत विज्ञान मेला, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता प्रश्न मंच एवं विज्ञान सेमिनार का आयोजन हुआ।
जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा की छात्रा पूजा पटेल का मॉडल आपदा प्रबंधन थेप्म पर हाइड्रोलिक ब्रिज जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जोन स्तर के लिए चयन हुआ। जिससे पूरे जिले में कोतरा स्कूल का नाम रोशन हुआ ,पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है,पूजा ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा द्रव के दबाव के कारण हाइड्रोलिक सिलेंडर में पिस्टन फैल जाता है, जिससे ब्रिज डेक ऊपर की ओर धकेल दिया जाता है। पुल के डेक को प्रतिभार द्वारा सहारा दिया जाता है, जो इसके वजन को संतुलित करता है तथा इसे ऊपर उठाना और नीचे करना आसान बनाता है। मार्गदर्शक शिक्षक मिथुन पटेल , प्राचार्य जे एल नायक एवं सभी स्टाफ ने। उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।