धरमजयगढ़ कालोनी में धूमधाम से चल रहा “काली पूजा” का आयोजन..विधायक हुए शामिल..लोगों में जबरदस्त उत्साह
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ कालोनी में धूमधाम से काली पूजा का आयोजन चल रहा है। इस दौरान भक्तों के बीच खासा उत्साह दिख रहा है। वहीं इस आयोजन में शामिल होने धरमजयगढ़ सहित क्षेत्र के लोग भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मां काली का आशीर्वाद ले रहे है यहां पूजा को लेकर भक्तों की काफी भीड़ उमड़ रही है।
आपको बता दें कि देवी दुर्गा की 10 महाविद्याओं के स्वरूपों में माता काली प्रमुख स्थान पर है। देवी काली को शक्ति स्वरूपा माना गया है। इसकी आराधना करने से तमाम तरह के भय और नकारात्मक शक्तियां समाप्त हो जाती है। तंत्र साधक महाकाली की साधना को अधिक प्रभावशाली मानते हैं। इसकी उपासना से भक्तों की मनोरथ जल्द पूरे होते हैं।
केतु और शनि के अशुभ प्रभाव से बचाव को लेकर काली पूजा अचूक मानी गई है। बताया जा रहा है कि काली पूजा 31 अक्टूबर से आयोजित होकर चार नवंबर तक चलेगा। आयोजन को लेकर हर तरफ भक्तों में उत्साह-उमंग दिख रहा है।
महिलाएं और युवतियां मां काली की करती है विशेष आराधना
धरमजयगढ़ कालोनी की महिलाओं और युवतियों के द्वारा शाम को मां काली की विशेष रूप से आराधना की जाती है जिसमें महिलाएं और युवतियों समूह बनाकर मां काली की प्रतिमा के सामने हाथ में धूप दिखाकर गरबा नृत्य करके माता रानी की पूजा करती है जो आकर्षण का केंद होता है वहीं इस आराधना को देखने भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होती है।।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची हुई है धूम
धरमजयगढ़ कालोनी में आयोजित मां काली पूजा महोत्सव में नित्य रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है
जिसे देखने लोगो की भीड़ उमड़ रही है.छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों का डांस प्रतियोगिता और जगराता कार्यक्रम को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है और देर रात तक दर्शक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे है।।
विधायक लालजीत सिंह राठिया हुए शामिल
प्रतिवर्ष की तरह बंग समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शनिवार की रात धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया भी शामिल हुए और मां काली की पूजा आराधन कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की इस दौरान आयोजक समिति की मांगो पर उन्होंने तत्काल मंच से घोषणा कर उनकी मांगों को पूरा किया बीबी