घरघोड़ा में धूमधाम से मनाया गया काली पूजा.आज शाम होगा मां काली की प्रतिमा का विसर्जन
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
घरघोड़ा । 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया। इस दौरान भक्तों के बीच भारी उत्साह दिखा।
वहीं इस आयोजन में शामिल होने सांसद राधेश्याम राठिया पहुंचे और मां काली का आशीर्वाद लेकर आयोजक समिति से मुलाकात की आपको बता दें घरघोड़ा सहित आसपास क्षेत्र के लोग भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मां काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे वहीं तीन दिनों तक चले इस आयोजन के बाद आज मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा
आपको बता दें कि देवी दुर्गा की 10 महाविद्याओं के स्वरूपों में माता काली प्रमुख स्थान पर है। देवी काली को शक्ति स्वरूपा माना गया है। इसकी आराधना करने से तमाम तरह के भय और नकारात्मक शक्तियां समाप्त हो जाती है। तंत्र साधक महाकाली की साधना को अधिक प्रभावशाली मानते हैं। इसकी उपासना से भक्तों की मनोरथ जल्द पर होते है। इस दौरान मां काली पूजा महोत्सव में महिलाओं और युवतियों के द्वारा शाम को मां काली की विशेष रूप से आराधना की गई जिसमें महिलाएं और युवतियों समूह बनाकर मां काली की प्रतिमा के सामने हाथ में धूप दिखाकर गरबा नृत्य करके माता रानी की पूजा करती देखी गई जो आकर्षण का केंद होता है ।।