जामबहार PART 2 : सरकारी रूपयो का दुरूपयोग : भवन मरम्मत के नाम पर भी भ्रष्टाचार
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा से राकेश जायसवाल की रिपोर्ट
शासन द्वारा ग्राम पंचायत में लगभग हर वर्ष पर भवन मरम्मत के नाम पर लाखो रुपए जारी किए जाते है लेकिन इसका दुरुपयोग किस तरह किया जाता है इस तरह का भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत जामबहार के सरपंच सचिव से बेहतर शायद ही कोई कर सके यहां लाखो रुपयों की हेरा फेरी इस पंचायत में भवन मरम्मत के नाम पर कर दी गई है
आपको बता दे कि इस पंचायत मरम्मत के नाम पर सिर्फ एक जीएसटी नंबर के जरिए पूरा मरम्मत घोटाला का दिया गया कुलमिलाकर सरकारी रूपयो की बंदरबांट करना ग्राम पंचायत जामबहार के सरपंच सचिव के लिए बाएं हाथ का खेल बन गया है इस पंचायत में बहुत जल्द आगे की अपडेट के लिए बने रहे हल्लाबोल 24.कॉम के साथ क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है।।