महादेव सट्टा एप मामलें में ED को फिर मिली नीतीश दीवान की रिमांड..13 लोगो को कोर्ट…आगे पढ़े
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर। महादेव सट्टा एप केस में ED को नीतीश दीवान की रिमांड मिल गई है। सोमवार को रायपुर में सुनवाई के बाद कोर्ट ने 3 दिन के लिए ED को सौंप दिया है। इससे पहले नीतीश दीवान को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। शनिवार को न्यायिक रिमांड में भेजने के बाद आज फिर उसे विशेष अदालत में पेश किया गया था। यहां ED ने सुनवाई के दौरान नीतीश की रिमांड के लिए अपना पक्ष रखा जिसे विशेष न्यायधीश की स्पेशल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
ED ने 17 फरवरी को सट्टा ऐप के पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया था। 25 साल का नीतीश वैशाली नगर का रहने वाला है। वह प्रमोटर के साथ ऐप के पैनल ऑपरेशन का काम करता था। नीतीश दीवान 17 फरवरी को गिरफ्तार हुआ था इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया। ED ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने 8 दिन की कस्टोडियल रिमांड दी है।
इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को हुई। इसके बाद 24 फरवरी को दोबारा उसे पेश किया लेकिन विशेष अदालत से नीतीश दीवान को कोई राहत नहीं मिली। उसे तीन दिनों की जेल में भेज दिया गया। वहीं अब सोमवार को ED को 3 दिन की रिमांड मिली है।
महादेव सट्टा ऐप मामले में आरोपी बनाए गए 13 लोगों को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। जिसमें महादेव ऐप प्रमुख सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, पूनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी, रोहित गुलाटी, अनिल अग्रवाल, शुभम सोनी समेत दो और लोग शामिल हैं। लेकिन वे कोर्ट नहीं पहुंचे थे।